प्रशासन से सम्मानित हुए उद्यमी शिवशंकर खड़गावत, जानिए…. क्या बोले ?

image description

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
जंाने-माने उद्यमी शिवशंकर खड़गावत को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर कानाराम, डीआईजी अरशद अली, विधायक गणेशराज बंसल और भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने संयुक्त रूप से उद्यमी शिवशंकर खड़गावत को सम्मानित किया। काबिलेगौर है, शिवशंकर खड़गावत न सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र में दर्जनों देशों में हनुमानगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। कलक्टर कानाराम सहित अन्य अतिथियों ने शिव शंकर खड़गावत के व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना की और कहाकि हनुमानगढ़ को बनाने वालों में इनका अहम योगदान है। शिवशंकर खड़गावत ने कहा-‘मैं तो अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं। समाज में जहां भी मेरी जरूरत महसूस होती है, अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहता हूं। प्रशासन ने सम्मान दिया है, इसे सदैव याद रखूंगा। सेवा कार्यों को जारी रखूंगा।’ टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिव शंकर खड़गावत को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *