भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
एंटी कॅरप्शन ब्यूरो के नए डीएसपी नरेश गेरा ने पदभार ग्रहण कर लिया। एसीबी के महानिदेशक राजीव शर्मा ने नरेश गेरा को नियुक्त करने को लेकर आदेश जारी किए थे। पदभार ग्रहण करने के बाद नरेश गेरा ने ‘भटनेर पोस्ट’ से कहा-‘भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। ऐसी कार्रवाई होगी जिससे समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ माहौल बने।’ उल्लेखनीय है कि नरेश गेरा पहले भी जिले में विभिन्न थानों में बतौर इंचार्ज अपनी सेवाएं दे चुके हैं।