भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ जंक्शन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर परिसर के गीता भवन में गीता भवन सेवा समिति के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा पर भण्डारा लगाया गया। भण्डारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति द्वारा हर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन समिति के भवन में किया जाएगा, जिससे के क्षेत्र पर प्रभु कृपा बनी रहे। इस मौके पर अध्यक्ष अशोक गर्ग, राजेश गुप्ता, संजू छाबड़ा, श्याम रामावत, रतनदीप झा, विजय खारीवाल, दीपक तलवाडिया, विक्की सेतिया, लवली उपवेजा, रूलीचंद बंसल, शक्ति गर्ग, गणेश गिल्होत्रा, कैलाश पारीक, संजीव गर्ग व अन्य सदस्य मौजूद थे।