डीएलबी के सचिव राजेश यादव ने ली बैठक, दिए निर्देश

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 योजना को लेकर स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने समीक्षा बैठक ली। निदेशालय सभागार में आयोजित की गई महत्वपूर्ण बैठक में राजेश यादव ने सभी नगरीय निकायों से कार्यों का फीडबैक लिया। इस दौरान सभी नगर निगम के आयुक्तों एवं उप निदेशकों (क्षेत्रीय) द्वारा अपने-अपने कार्य को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया। राजेश यादव ने अधिकारियों को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और दिशा-निर्देश दिए। राजेश यादव ने सभी नगरीय निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि हम अपने कार्य को और बेहतर प्लानिंग के साथ अंजाम दें, तो स्वच्छता रैंकिंग में अपने आप सुधार हो जाएगा। उन्होंने सभी निकायों में वर्तमान स्वच्छता रैंकिंग एवं सुधार हेतु किए जा रहे प्रयास और वर्तमान व्यवस्था में सुधार हेतु किए जा रहे प्रयास को लेकर जानकारी भी ली। साथ ही सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की वर्तमान व्यवस्था एवं सुधार हेतु किए जा रहे प्रयास को लेकर भी राजेश यादव ने सभी निकायों से फीडबैक लिया। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर प्रदेश एवं देश भर में स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा। उसके पश्चात् 2 अक्टूबर को ‘‘स्वच्छत भारत दिवस’’ मनाया जावेगा। यादव ने निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम में सभी बढ़चढ़ कर भाग लें , जनभागीदारी सुनिश्चित करें एवं व्यापक प्रचार कर इस कार्यक्रम को सफल बनायें। बैठक में निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव कुमार पाल गौतम ने कहा कि सभी नगरीय निकायों को इसी प्रकार कार्य करना चाहिए। जिससे लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रतिशीघ्र हो सके एवं आमजन को लाभ मिल सके। उन्होने यह भी कहा कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाने वाले ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024’’ कार्यक्रम में मन लगाकर काम करें, राज्य को देश को अव्वल बनाये तथा इसके लिए लोगांे को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर डीएलबी निदेशक एवं विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम,आयुक्त नगर निगम जयपुर (ग्रेटर)रूकमणी रियार, आयुक्त नगर निगम जयपुर (हैरिटेज) अभिषेक सुराणा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


बारिश के बाद अब सड़क मरम्मत की तैयारी
राजेश यादव ने कहा कि प्रदेश में मॉनसून जमकर बरस रहा है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में वृक्षारोपण की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की कार्ययोजना को लेकर सभी को अलर्ट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधों की देखभाल उन्हें लगाने की तरह ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बारिश के बाद सड़कों की मरम्मत अभियान की तैयारियों को लेकर भी नगरीय निकायों से जानकारी ली। यादव ने कहा कि नगरीय निकायों को लम्बित मामलों के जल्द से जल्द निपटारे पर ध्यान देना चाहिए। ताकि जल्द से जल्द आमजन को राहत पहुंचाई जा सके और विभाग का वर्कलोड भी कम हो। श्री राजेश यादव ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की लम्बित स्वीकृति एवं किस्तों को लेकर भी जानकारी ली और कहा कि आमजन के हितार्थ की ऐसी महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर सभी निकायों को सजग रहना चाहिए। उन्होंने विधानसभा के प्रश्न एवं लोकायुक्त, मानवाधिकार के प्रकरणों के लम्बित जवाबों को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक लिया। साथ ही ऑनलाइन दी जा रही सेवा की स्थिति को भी जाना और आगामी कार्ययोजना को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *