भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई वाले केस में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट जमानत मिल गई। केजरीवाल को जमानत मिलने से आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी खुशी है। हनुमानगढ़ जंक्शन में भगत सिंह चौक पर विधानसभा प्रत्याशी सचिन कौशिक के नेतृत्व में खुशी मनाई। सचिन कौशिक ने कहा कि केजरीवाल की रिहाई सच्चाई की जीत है और सच कभी दबता नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने सीबीआई का दुरुपयोग करते हुए षड्यंत्र रचकर सच को दबाने का प्रयास किया था परंतु न्याय के मंदिर में सच्चाई की सदैव जीत होती है और यह सिद्ध हो चुका है। इस मौके पर राजवीर माली, सुभाष मक्कासर, सुभाष पारीक, सुशील भाकर, राजकुमार गर्ग, रविंदर चाहर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।