भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
दिल्ली की सियासत में बदलाव का दौर है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी की आतिशी मार्लिना तेज तर्रार लीडर मानी जाती हैं और केजरीवाल के विश्वसनीय भी। यही वजह है कि केजरीवाल की जगह लेने के लिए आतिशी पूरी तरह तैयार हैं। जब दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने मीडिया के सामने आतिशी को मुख्यमंत्री चुने जाने की खबर दी तो अतिशी ने मीडियाकर्मियों से कहा-‘मुझे कोई बधाई मत दीजिएगा। मेरे लिए दुःख का क्षण है जब हम सबके चहेते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी इस्तीफा दे रहे हैं। पार्टी ने मुझे इस काबिल समझा है, इसके लिए आभारी हूं।
दिल्ली की कालकाजी सीट से विधायक अतिशी ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत आम आदमी पार्टी से की है। आतिशी का जन्म और पालन पोषण से लेकर शिक्षा-दीक्षा दिल्ली में हुई है। उनके माता-पिता दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे हैं। आतिशी ने खुद दिल्ली के स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन और बाद में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से चेवेनिंग स्कॉलरशिप पर ‘प्राचीन और आधुनिक इतिहास’ में मास्टर्स किया।