





भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
राजस्थान में नगर निकायों और पंचायत राज संस्थाओं के परिसीमन/पुनर्गठन तथा सीमावृद्धि को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) हनुमानगढ़ ने आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक 28 मार्च यानी शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे हनुमानगढ़ टाउन स्थित डीसीसी कार्यालय में होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी करेंगे, जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रभारी महामंत्री पूसाराम गोदारा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिले के सांसद, विधायक/प्रत्याशी और ब्लॉक अध्यक्ष शिरकत करेंगे। इस दौरान नगर निकाय और पंचायतीराज चुनावों की तैयारियों पर गहन मंथन होगा। संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूत स्थिति में लाने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रणनीतिक स्तर पर कार्य योजना तैयार की जाएगी।
कांग्रेसजन सुझाव भी दें: दादरी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कांग्रेसजनों से आग्रह किया है कि वे बैठक में समय पर पहुंचें और यदि इस विषय से संबंधित कोई सुझाव हो तो लिखित में प्रस्तुत करें। दादरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विचार और सुझाव पार्टी की रणनीति को और सशक्त बनाएंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगी और आगामी चुनावों में जनता के समर्थन से मजबूत वापसी करेगी।
बीजेेपी कर रही जनभावनाओं की अनदेखी: पारीक

डीसीसी प्रवक्ता अश्विनी पारीक ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार नगर निकायों की सीमावृद्धि, वार्ड परिसीमन और पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्गठन को मनमाने तरीके से, जनभावनाओं के विपरीत और नियम विरुद्ध तरीके से अंजाम दे रही है। इस प्रक्रिया में राजनीतिक दुर्भावना भी झलकती है, जिससे स्थानीय स्तर पर असंतोष और नाराजगी बढ़ रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार इस गंभीर विषय पर चर्चा और आगामी रणनीति तय करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है।
निकाय और पंचायत चुनावों के लिए खाका तैयार होगा
बैठक में आगामी निकाय और पंचायतीराज चुनावों को लेकर विधानसभा क्षेत्रों में जमीनी स्थिति का आकलन, बूथ प्रबंधन, मतदाता संवाद और कांग्रेस की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। संगठन की मजबूती के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर नए सिरे से रणनीति बनाई जाएगी, ताकि भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ प्रभावी जन आंदोलन खड़ा किया जा सके।
कांग्रेस करेगी निर्णायक संघर्ष
बैठक में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और जनभावनाओं को दरकिनार कर किए गए परिसीमन/सीमावृद्धि के विरोध में कांग्रेस की आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा। संगठन की मजबूती और जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा को प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए ठोस कार्ययोजना पर भी मंथन होगा।
