भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत राजस्थान के 25 में से 10 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। यह कांग्रेस की पहली सूची है। इसमें बीकानेर से गोविंदराम मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वां, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर से संजना जाटव, टोंक से हरीश मीणा, जोधपुर से करण सिंह उचियरड़ा,जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, उदयपुर से ताराचंद मीणा, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना को टिकट दिया है। खास बात है कि चूरू से पार्टी ने बीजेपी से आए सांसद राहुल कस्वां को उम्मीदवार बनाया है जबकि पिछले चुनाव में जोधपुर से प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत को इस बार जालोर से उम्मीदवार बनाया गया है।