सिविल लाइंस के वाशिंदों के लिए क्या बोले विधायक गणेशराज ?

भटनेर पोस्ट सोशल डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन की न्यू सिविल लाइन वेलफेयर सोसायटी का शपथ ग्रहण समारोह 23 नवंबर को सिविल लाइन समिति के ऑडिटोरियम में समारोहपूर्वक हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल, विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, चुनाव अधिकारी मोहन मुंजाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनियुक्त अध्यक्ष मोहनलाल इंदलिया ने की। कार्यक्रम के तहत अतिथियों ने नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष मोहनलाल इंदलिया, उपाध्यक्ष भीमसेन शर्मा, महासचिव प्रेम सिंह राघव, कोषाध्यक्ष संदीप बिश्नोई, सहसचिव राजेश कुमार असीजा, संगठन मंत्री महेंद्र पाल को पद की गरिमा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि सिविल लाइन के वाशिंदों ने सदैव साथ दिया। पहले पार्षद बना, फिर सभापति और अब विधयक। मेरे राजनीतिक जीवन में सिविल लाइन वासियों का बड़ा सहयोग रहा है। सिविल लाइन को बेहतर बनाने में हमने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहाकि पूर्व अध्यक्ष कानाराम सिद्ध के नेतृत्व में न्यू सिविल लाइन समिति ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि नव नियुक्त अध्यक्ष मोहनलाल इंदलिया के नेतृत्व में न्यू सिविल लाइन समिति विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि सिविल लाइन के विकास में अगर किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता होगी तो मैं सदैव तत्पर रहूंगा।
नव नियुक्त अध्यक्ष मोहनलाल इंदलिया ने कहा कि मेरे प्राथमिक कार्यों में सिविल लाइन को प्रदूषण मुक्त बनाना एवं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी युक्त करना एवं पटेल पार्क के पास आरक्षित डिस्पेशरी निर्माण रहेगा। इस कार्य में विधायक गणेश राज बंसल की विशेष सहायता की आवश्यकता रहेगी और हमें आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि विधायक हमें पूरा सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में न्यू सिविल लाइन समिति के नवनियुक्त पदाधिकारी ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। मंच का संचालन सतीश कुमार शर्मा ने किया। समारोह में सिविल लाइन्स के पूर्व अध्यक्ष कानाराम, दयाराम डोटासरा, ओमप्रकाश थापन, रामकुमार बिश्नोई, हवासिंह रिणवा, देवीलाल कालवा, रणजीत सिंह सर्वा, गुरमुखसिंह, बलबीर सिंह, महेश जैन, मुरारी लाल महिपाल, सोहनलाल कस्बा, डॉ. संतोष राजपुरोहित, राजा राम लखतिया, राजेंद्र सिंह चरण, बृजलाल मीणा एवम् सिविल लाइन्स के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *