भटनेर पोस्ट बिजनेस डेस्क.
हनुमानगढ़ टाउन-जंक्शन रोड स्थित सीसीएम मार्केट में लिनन क्लब के एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ। जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली और भाजपा नेता अमित साहू ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों और आम जनता ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन समिति के सदस्य ओम सोनी ने बताया कि लिनन क्लब का यह शोरूम क्षेत्रवासियों को बेहतरीन क्वालिटी के लिनन कपड़े उपलब्ध कराएगा। यहां लिनन के हर प्रकार के कपड़े, जैसे फॉर्मल, कैजुअल और पार्टी वियर, आधुनिक डिजाइन और रंगों में उपलब्ध होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस शोरूम का उद्देश्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता के साथ किफायती दरों पर कपड़े प्रदान करना है।
जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने कहा कि लिनन क्लब का उद्घाटन हनुमानगढ़ जिले के लिए गौरव की बात है। यह शोरूम न केवल ग्राहकों की जरूरतें पूरी करेगा बल्कि जिले की व्यापारिक प्रतिष्ठा को भी नई ऊंचाई देगा।
भाजपा नेता अमित साहू ने सीसीएम मार्केट को जिले की शान बताते हुए कहा कि यह मार्केट हनुमानगढ़ के सौंदर्यकरण और स्वच्छता का उदाहरण है। उन्होंने मार्केट की उन्नति के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की सराहना की। शोरूम के शुभारंभ से क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस पहल को स्थानीय निवासियों ने सराहा और उम्मीद जताई कि यह शोरूम ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और जिले में व्यापारिक क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा। इस मौके पर पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, व्यापारी नेता बालकिशन गोयल, पवन सरावगी, पूर्व संगरिया अध्यक्ष नाथूराम सोनी, राजकुमार मित्तलख् दीपक खाती, पार्षद हिमांशु महर्षि, स्वराज बराड़, भूपेंद्र बराड, राजेंद्र सोनी, देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व उप सभापति नगीना बाई, सिटी सेंटर मार्केट के डॉयरेक्टर ओम सोनी, आशुतोष हिसारिया, आयुष सरावगी, अरविंद सोनी, पार्षद महादेव भार्गव व मुकेश भार्गव आदि मौजूद थे।