हनुमानगढ़ में जुटेंगे वामपंथी संगठनों के दिग्गज, जानिए… क्यों ?

image description

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी राजस्थान राज्य का 24 वां राज्य सम्मेलन 13, 14, 15 दिसंबर को हनुमानगढ़ में होगा। इसमें पूरे राजस्थान से 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे जो 3 दिन यही रहेंगे। किसान मजदूर आम आदमी के संघर्षों को किस तरह आगे बढ़ाया जाए, उस पर चर्चा की जाएगी। पूर्व जिला सचिव रघुवीर सिंह वर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़ में 22 वर्ष बाद राज्य का सम्मेलन होने जा रहा है। इससे पूर्व कॉमरेड शोपतसिंह मक्कासर के समय राज्य सम्मेलन हुआ था। यह हनुमानगढ़ के कम्युनिस्ट पार्टी के लिए बड़े गर्व की बात है 13 दिसंबर को दुर्गा मंदिर धर्मशाला में एक विशाल आम सभा होगी जिसमें हजारों कार्यकर्ता व जनता जिले भर से भाग लेंगे। इस सभा को पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात, पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात, राज्य सचिव व सांसद कामरेड अमराराम, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व केंद्रीय कमेटी सदस्य बीजू कृष्णन, कामरेड रामेश्वर वर्मा, किसान नेता शोपत राम मेघवाल, किसान नेता पूर्व विधायक कामरेड बलवान पूनिया आदि सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ-साथ जन नाट्य मंच के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सभा के बाद हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बाजार में रैली निकाली जाएगी। इन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार किसान मजदूर आम जनता विरोधी निर्णय ले रही है जिसके कारण ना किसनो की फसल एमएसपी पर बिक रही है ना डीएपी खाद मिल रही है। बिजली के दाम बढ़ रहे हैं, पानी के दाम बढ़ाई जा रहे हैं। बेरोजगारों के लिए रोजगार देने की कोई नीति नहीं है। कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। नहरो में पूरा पानी नहीं है। हनुमानगढ़ की एकमात्र स्पिनिंग मिल को बंद कर दिया गया है। इन तमाम मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश व्यापी आंदोलन किस तरह बने, इस पर चर्चा की जाएगी। राजस्थान राज्य सम्मेलन की तैयारी शुरू हो गई है। जगह-जगह वॉल पेंटिंग, कट आउट व गांव में जनसंपर्क शहर में नुक्कड़ समय की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *