अब बिजली कनेक्शन लेना हुआ ‘स्मार्ट’

image description

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
अब नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए डिस्कॉम दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं! इस नई पहल से बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और सुगम हो गई है। यह कदम समय की बचत करेगा, अनावश्यक भागदौड़ से राहत देगा और पेपरलैस प्रणाली को मजबूती देगा। अब राजस्थान के लोग घर बैठे ही तेजी से नया बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान के विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्कॉम्स) ने ई-मित्र एप्लीकेशन को न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ दिया है, जिससे नया कनेक्शन लेना पहले से ज्यादा आसान और तेज़ हो गया है। डिस्कॉम्स चेयरपर्सन आरती डोगरा ने बताया कि अब ई-मित्र पर आवेदन करने के बाद पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी होगी। यानी, अब न तो आपको डिस्कॉम दफ्तर जाना पड़ेगा और न ही बार-बार फाइलों की स्थिति जानने के लिए चक्कर लगाने होंगे। निरीक्षण से लेकर डिमांड नोट जारी करने तक सब कुछ एनसीएमएस के तहत डिजिटल रूप से होगा। इससे सुविधा भी बढ़ेगी और पारदर्शिता भी आएगी। इस नई व्यवस्था से डिस्कॉम दफ्तरों में फाइलों का बोझ भी कम होगा, क्योंकि अब मैन्युअल पत्रावलियों की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे राजस्थान में पेपरलैस वर्क कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। नए कनेक्शन के लिए अब साइट निरीक्षण भी डिजिटल हो गया है। जेईएन अब साइट सत्यापन मोबाइल ऐप से तुरंत मौके पर ही फिजिबिलिटी जांचकर एस्टीमेट तैयार कर सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और प्रक्रिया में पारदर्शिता भी बनी रहेगी। डोगरा ने बताया कि जल्द ही विद्युत भार में वृद्धि या कमी, नाम परिवर्तन, श्रेणी परिवर्तन जैसी सेवाएं भी ई-मित्र पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, बिजली मित्र मोबाइल ऐप पर भी यह सुविधा दी जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को अधिकतम सहूलियत मिल सके।


तीनों डिस्कॉम्स में लागू हुआ सिस्टम
यह सुविधा जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम्स में एक साथ लागू कर दी गई है। पहले बिजली बिल जमा करने, कनेक्शन के लिए आवेदन जैसी सेवाएं ई-मित्र पर मिलती थीं, लेकिन उसके बाद भी लोगों को डिस्कॉम कार्यालय जाना पड़ता था। अब यह झंझट खत्म!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *