भद्रकाली मेले की तैयारी, सुनील धुडिया को मिली ये जिम्मेदारी

image description

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के पास अमरपुरा थेहड़ी क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक भद्रकाली मंदिर में चैत्र नवरात्रि की तैयारी चल रही है। भारत क्लब की ओर से मेले में व्यवस्थाओं के लिये प्रभारियो की नियुक्ति की गई है। समिति सचिव सुनील धुडिया ने बताया कि मेला प्रभारी मदनगोपाल जिंदल, कार्यालय व खोया-पाया केंद्र प्रभारी सुनील धूड़िया व नितिन बंसल, जल प्रभारी यशवंत सिंह (भगवान सिंह), भण्डारा व्यवस्था प्रभारी राम कुमार मंगवाना व मणिशंकर, चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहनलाल शर्मा, जूताघर प्रभारी विकास कालड़ा व रंजन सैन, रसद व्यवस्था प्रभारी जयकिशन सोनी व जितेंद्र जिंदल, मन्दिर प्रांगण प्रभारी रमेश काठपाल व अजय शर्मा, जलपान वितरण प्रभारी सुरेश अग्रवाल, वहील चेअर चालक नवीन मिड्ढा व दीपक बागड़ी को बनाया गया है। समिति कार्यकर्ताओं की रोजाना ड्यूटियां भी लगाई गई। समिति अध्यक्ष मदन गोपाल जिंदल ने भद्रकाली मेले में समिति द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा करते सबमर्सिबल पम्प द्वारा पेयजल व्यवस्था करवाने, सुरक्षा व्यवस्था, जूता घर व खोया पाया केन्द्र बनाकर श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने सहित समिति के मुख्य कार्यालय के पीछे प्रथम नवरात्रि से अष्टमी तक रोजाना भण्डारा लगाने व नवमी को महिला विश्राम गृह बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *