भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। हनुमानगढ़ के लब्धप्रतिष्ठ कोचिंग इंस्टीट्यूट चाणक्य क्लासेज ने अब राजस्थान स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ एसएससी मतलब स्टाफ सलेक्शन कमीशन यानी कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित परीक्षाओं की तैयारी शुरू करवाई है। चाणक्य क्लासेज ने इसे ‘एसएससी हब’ नाम दिया है। चाणक्य क्लासेज के डायरेक्टर राज तिवाड़ी ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहते हैं, ‘हनुमानगढ़ में एसएससी से संबंधित परीक्षाओं की तैयारी के लिए यूथ को दूसरे शहरों की तरफ रुख करना पड़ता था। नजदीक में बीकानेर और दूर में जयपुर जाना उनकी मजबूरी थी। लेकिन हमने ‘बैंको एकेडमी’ के साथ मिलकर ‘एसएससी हब’ तैयार किया है। अब यहां के स्टूडेंट्स को एसएससी की तैयारी के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।
क्यों थी जरूरत ? चाणक्य क्लासेज के डायरेक्टर राज तिवाड़ी और बैंको अकेडमी के संदीप चौधरी बताते हैं, ‘केंद्र सरकार की ओर अब भर्ती निकाली जा रही है। खासकर रेलवे में बंपर भर्ती का एलान होने वाला है। जाहिर है, बहुप्रतीक्षित भर्ती से युवाओं को उम्मीद है। ऐसे में दूसरे शहरों में जाकर तैयारी करना सबके लिए संभव नहीं। यही वजह है कि हनुमानगढ़ में अब यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। कैंपस में रेलवे भर्ती की स्पेशल तैयारी करवाई जा रही है। इसके लिए अलग-अलग बैच शुरू हो चुके हैं। यूथ में अच्छा रुझान है। स्टूडेंट्स को समुचित स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवाए जाते हैं। उम्मीद हैं, इसके बेहतर परिणाम आएंगे।’
चाणक्य क्लासेज के डायरेक्टर राज तिवाड़ी बताते हैं, ‘एसएससी सेक्टर से जुड़ी परीक्षाएं साल में दो बार होती हैं। यह बड़ा फायदा है। अगर कोई युवा ठान ले कि सरकारी नौकरी हासिल करनी ही है और वह मन से तैयारी में जुट जाए तो अधिकतम दो साल में उसे कोई रोक नहीं सकता।’
काबिलेगौर है, चाणक्य क्लासेज अब तक हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने में सेतु बना है। यहां पर तैयारी कर युवा सफलता का परचम लहरा चुके हैं। यही वजह है कि कोचिंग क्षेत्र में चाणक्य क्लासेज की अलग प्रतिष्ठा है। डायरेक्टर राज तिवाड़ी इसके लिए युवाओं की मेहनत और उनकी लगन को श्रेय देते हैं।