भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिले की पांच सीटों पर स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। एसपी डॉ. राजीव पचार कहते हैं, ‘मतदान से पहले के 48 घंटे बेहद खास होते हैं। इस दौरान प्रत्याशी भी प्रत्येक मतदाता तक पहुंचना चाहते हैं, उन्हें प्रभावित करने की चेष्टा करते हैं। कहीं पर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन न हो इसके लिए कड़ी नजर रखी जा रही है। कोई किसी के प्रलोभन, भय या दबाव में न आए और स्वतंत्र होकर मतदान करे, इसके लिए पुख्ता इंतजामात किए गए हैं।’
एसपी डॉ. राजीव पचार के मुताबिक, जिले में करीब 1297 बूथ हैं जिन पर पुलिस बल तैनात किया गया है। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। पैरा मिलिट्री फोर्सेज के अलावा राजस्थान पुलिस के सशस्त्र जवान भी मौजूद रहेंगे। जिले में 100 उड़नदस्ता दल बनाए गए हैं जो घूम-घूमकर चुनाव प्रक्रिया पर नजर रख रहे हैं। एप के माध्यम से या फिर संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एप पर आई शिकायत का 100 मिनट के भीतर समाधान का प्रावधान है। पुलिस की 100 मोबाइल टीमें गश्त कर रही हैं।
एसपी डॉ. राजीव पचार बताते हैं कि संदिग्ध वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक 20 ऐसे वाहन जब्त किए गए हैं जिनमें संदिग्ध गतिविधियों की आशंका थी। राज्य के बाहरी लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नियमानुसार मतदान तक बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध है। वे किसी तरह चुनाव को प्रभावित न करें, इसलिए एहतियात बरती जा रही है। अब तक 30 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी होटलों, धर्मशालाओं व मैरिज पैलेस संचालकों को दो टूक निर्देश दिए गए हैं और उन्हें इसके लिए पाबंद किया गया है।
आपराधिक छवि वालों पर सख्ती
एसपी डॉ. राजीव पचार के मुताबिक, जिले के आपराधिक छवि वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। एक नशा तस्कर को खासतौर पर अजमेर जेल शिफ्ट करवाया गया है ताकि वह व्यवस्था को प्रभावित न कर सके। 25 अपराधियों को जिले से तड़ीपार करवाया है। वहीं, 900 लोगों को पाबंद किया गया है। उन पर पुलिस की कड़ी नजर है। एसपी ने आम जन से आग्रह किया कि वे बिना किसी भय और दबाव में आकर स्वतंत्र रूप से मतदान करें। कहीं कोई आशंका है तो तत्काल सक्षम अधिकारी को फोन करें।