हनुमानगढ: इस सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार!

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
हनुमानगढ़ जिले की पांचो विधानसभाओं सीटों के लिए अब 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। नामांकन खारिज होने के बाद सर्वाधिक 14 प्रत्याशी हनुमानगढ़ में और सर्वाधिक कम सात उम्मीदवार पीलीबंगा में हैं। हालांकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख नौ नवंबर है। इसके साथ अंतिम तस्वीर सामने आएगी।
भादरा: विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें कार्तिकेय-जेजेपी, मुकेश कुमार-आजाद समाज पार्टी, राजेंद्र प्रसाद, बजरंग सिंह, मंजू, करण, शीला व बलवंत-निर्दलीय, बलवान सीपीआईएम, अजीत कांग्रेस, रूपनाथ-आम आदमी पाटी, रामनाथ शर्मा-बसपा, संजीव कुमार-भाजपा शामिल हैं। इन सभी के नामांकन पत्र सही पाए गए।
हनुमानगढ़: सीट से 14 उम्मीदवार रह गए हैं। इनमें अमित-बीजेपी, निरंजन सिंह, गणेश राज बंसल, राजेश सिंगला, मोहम्मद इमामदीन, कानाराम व मोहनलाल-निर्दलीय, मोहम्मद रफीक-जय हिंद कांग्रेस पार्टी, रघुवीर सिंह-माकपा, सचिन कौशिक-आम आदमी पार्टी, जगदेव सिंह-इंडिया पीपल्स ग्रीन पार्टी, सतीश कुमार-आमजन नीति पार्टी, कैलाश-बहुजन समाज पार्टी, विनोद कुमार- इंडियन नेशनल कांग्रेस शामिल हैं।
नोहर: सीट से नौ प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इनमें मंगेज कुमार-सीपीआईएम, राम प्रसाद-बहुजन समाज पार्टी, विनोद कुमार-निर्दलीय, अभिषेक-भाजपा, निरानाराम-आरएलपी, राकेश कुमार-राष्ट्रीय जनता सेवा, अरसेल-अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी, घनश्याम-निर्दलीय, अमित-इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर शामिल हैं।
संगरिया: से 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें सुरेंद्र कुमार, राजेश, भीमराज सिंवर, शिवकुमार व जगजीत सिंह-निर्दलीय, डॉ. परम नवदीप सिंह-आजाद समाज पार्टी, अभिमन्यु-इंडियन नेशनल कांग्रेस, विजय कुमार-बहुजन समाज पार्टी, संदीप सिंह-आम आदमी पार्टी, अनुप्रीत कौर-इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी, गुरदीप सिंह-भाजपा शामिल है।
पीलीबंगा: से सात उम्मीदवार हैं, इनमें धर्मेंद्र कुमार-बीजेपी, विनोद कुमार-इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुनील कुमार-राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, वीरेन्द्र कुमार-आम आदमी पार्टी, राजकुमार-जेजीपी, कालूराम-बसपा, रत्तीराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *