हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल में ‘साइंस वर्कशॉप’

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जंक्शन के हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ नगरपरिषद निर्माण समिति के अध्यक्ष सुमित रण्वां, पार्षद मंजू रणवां, लॉयन्स क्लब फुड फॉर हंगर के केबिनेट सैकेट्री मोहित बलाडिया, सेवानिवृत शिक्षक दुर्गादत्त सैनी, लॉयन्स क्लब के उपाध्यक्ष नरेश पाहवा, कॉन्सेप्ट क्लासेज से ललित भठेजा, निजी शिक्षण संस्था संघ के तहसील सचिव अशोक सुथार ने विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल रेखा तनेजा ने की।

 प्रदर्शनी में जूनियर व सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं ने सृजनात्मक क्रिया विधि से भविष्य के वैज्ञानिक बनने का संदेश दिया। स्वयं की प्रतिभा से एवं योग्यता का प्रदर्शन करते हुए नन्हे वैज्ञानिक प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए अनेकों मॉडल बनाये जिसमें सोलर प्लेट से बिजली बनाना, भूकंप पूर्वाभास मशीन, मानव सरंचना सहित अनेकों मॉडल बनाये जिसे अतिथियों ने खूब सराहा। इसी के तहत प्रदर्शनी में फूड स्टॉल, दही पापड़ी, टू मिनट गेम की स्टॉल भी लगाई गई जिसका अतिथियों व अभिभावकों ने खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के दौरान नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, प्रथम व द्वितीय क्लास के बच्चों ने गीतों पर प्रस्तुति देकर अतिथियों की खूब तालियां बटोरी।

प्रिंसिपल रेखा तनेजा ने बताया कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए निरन्तर विभिन्न प्रतियोगिताओं व सेमीनार का आयोजन करवाता है जिससे कि बच्चों की प्रतिभा का पता चल सके और उन्हे उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होने बताया कि विद्यालय द्वारा बच्चों के शुरुआाती बचपन की नींव को मजबूत करने के लिए नर्सरी विंग की शुरूवात की है जिसमें आधुनिक तरीके से बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत करने का काम किया जायेगा। विद्यालय संस्थापक भारतेन्दू सैनी ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन माही जुनेजा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *