भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने पीलीबंगा सीट के लिए लौंगवाला के सरपंच सुनील क्रांति को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। सुनील क्रांति लौंगवाला में करवाए विकास का मॉडल लेकर पीलीबंगा क्षेत्र में जन समर्थन हासिल करने का प्रयास करेंगे। आरएलपी से टिकट मिलने पर सुनील के समर्थकों में खुशी है। उनका जनसंपर्क लगातार जारी है। माना जा रहा है कि पीलीबंगा सीट पर प्रचार के लिए खुद हनुमान बेनीवाल भी आएंगे।