भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
पीलीबंगा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में हुई जनसभा में युवा व्यवसायी सुनील अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हनुमानगढ जिले में पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस दौरान सुनील अग्रवाल की मोदी से कुछ बातें भी हुईं। अग्रवाल बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सौभाग्य की बात है। मोदी ने बहुत ही आत्मीयता दिखाई।
मोदी से सुनील अग्रवाल की क्या हुई बात ? सुनील अग्रवाल ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहते हैं, ‘जब मोदीजी का अभिवादन किया तो उन्हांेने पूछा कि कैसे हैं आप ? मैंने कहा, मैं ठीक हंूं मोदीजी, आप कैसे हैं ? तो उन्होंने कहाकि मैं भी ठीक हूं। फिर मैंने राजस्थान और हनुमानगढ़ जिले की धरती पर उनका स्वागत किया तो उन्होंने हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा। मैंने उनको बताया कि इसी धरती से दुनिया को सभ्यता का ज्ञान मिला जो हड़प्पाकालीन सभ्यता के नाम से प्रसिद्ध है। कालीबंगा के बारे में सुनकर मोदीजी अभिभूत हुए। बोले-हां, मुझे पहले भी यहां आने का सौभाग्य मिला है।’