सरकारी स्कूलों में नवाचार: शुक्रवार को यूट्यूब पर लाइव सेशन, शामिल होंगे शिक्षा विभाग के आला अधिकारी व संस्था प्रधान

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

राज्य के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के ‘डिजिटल एजुकेशन नवाचारों’ पर आगामी दो दिनों में राज्य के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों और विभागीय अधिकारियों के साथ ‘आनलाइन प्लेटफार्म’ पर विशेष संवाद का आयोजन किया जाएगा। शासन सचिव नवीन जैन की इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग माना जा रहा है। योजना के मुताबिक, पहले दिन शुक्रवार को यूट्यूब के माध्यम से तीन घंटे का लाइव सेशन आयोजित होगा, इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन, शिक्षा निदेशक कानाराम और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. टी. शुभमंगला प्रातः 11 से 2 बजे के मध्य सभी संभाग, जिला एवं ब्लॉक के विभागीय अधिकारियों के साथ ही प्रदेश के सभी गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्यों, बेसिक व वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक, आईसीटी प्रभारी और अन्य शिक्षकों से ‘डिजिटल एजुकेशन नवाचारों’ पर चर्चा करेंगे।

इसके बाद शनिवार को इन सभी प्रतिभागियों की दो सत्रों में प्रातः 11 से 12.30 तथा 12.30 से 2 बजे के मध्य वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) आयोजित होगी। वीसी के प्रथम सत्र में प्रत्येक ब्लॉक के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 50 प्रतिशत संस्था प्रधान तथा दूसरे सत्र में शेष संस्था प्रधान भाग लेंगे।
इन दो दिनों में यूट्यूब के लाइव सेशन और वीसी में मिशन स्टार्ट 2023-2024, स्कूल आफ्टर स्कूल प्रोग्राम, शाला सम्बलन एप, छात्र उपस्थिति एप, प्रमुख कंपनियों के साथ राज्य के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए डिजिटल एजुकेशन नवाचारों के एमओयू, रेमेडियल क्लासेज एवं आईसीटी लैब सहित अन्य गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। डिजिटल नवाचारों के लिए विभाग की इस विशेष पहल के लिए आनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए सभी संभाग, जिला एवं ब्लॉक के विभागीय अधिकारियों के साथ ही संस्था प्रधानों को राज्य स्तर से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *