भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए स्वागत समारोह हुआ। द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने ऑर्गेनाइज किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गायन, रैंप वॉक आदि के माध्यम से खूब मस्ती की। शिक्षण समिति सदस्य हेमलता जैन, प्राचार्य दिव्या शर्मा, शिक्षिका रिचा खालिया और रीटा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। फ्रेशर प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष फैशन डिजाइनर की छात्रा खुशी ‘मिस फ्रेशर’ और कंप्यूटर इंजीनियरिंग छात्रा शमनप्रीत ‘मिस पर्सनालिटी’ रही। छात्रा तस्पिंदर कौर और कोमल को ‘स्टार ऑफ द डे’ पुरस्कार प्राप्त हुआ। राजकीय पॉलिटेक्निक प्राचार्या आनंद जैन ने विजेता छात्राओं को मुकुट पहना कर सम्मानित किया। आयोजन में द्वितीय वर्ष की छात्राओं अंजनी, हरमन कौर, अनुजा, नेहा, मानसी, नेहा जोशी, राजवीर, वीरेंद्र ने बड़ी भूमिका निभाई।