भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ मुख्यालय पर बाढ़ की आशंका के बीच कुछ लोग आपदा प्रबंधन कार्यों को अमली जामा पहना रहे हैं। सर्व ब्राह्मण महासभा यूथ विंग के जिलाध्यक्ष सचिन कौशिक लागातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सचिन कौशिक के नेतृत्व में यूथ विंग ने बीती रात टाउन स्थित महावीर दल धर्मशाला में विस्थापित करीब 30 लोगों को भोजन करवाया। कौशिक के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली कि महावीर दल धर्मशाला में कुछ लोगों को लाया गया है और उनके लिए भोजन की व्यवस्था करनी है। रात करीब 11 बजे नरेश कुमार, पंकज शर्मा, सुरेंद्र सोनी व पंकज गौड़ आदि के साथ मौके पर पहुंच संबंधित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करवाई। उन्होंने कहाकि जब तक आपदा की स्थिति रहेगी, इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।