राजस्थान सीमा में आते ही सीपी जोशी का होगा भव्य स्वागत

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी 27 मार्च यानी सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर शुभ मुहूर्त के दौरान विधि विधान और मंत्रोचारण के बाद सीपी जोशी प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे। सोमवार सुबह 7 बजे वे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे। सड़क मार्ग से जयपुर आने के दौरान जैसे ही वे राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेंगे, तो शाहजहांपुर बॉर्डर पर उनका स्वागत किया जाएगा। बाद में नीमराणा, बहरोड़, कोटपूतली, विराट नगर, पावटा, शाहपुरा, चंदवाजी, आमेर और जयपुर शहर में कई जगह पर जोशी का स्वागत किया जाएगा। जयपुर शहर में प्रवेश करते ही खोले के हनुमानमंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, धर्मसिंह सर्किल, तरिमूर्ति सर्किल और सवाई जयसिंह स्टेच्यू सर्किल पर भव्य स्वागत किया जाएगा। दोपहर 12 बजे वे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे। इससे पूर्व बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में स्वागत की तैयारियों पर चर्चा की गई। चंद्रशेखर ने कहा कि सीपी जोशी की नियुक्ति के पूरे प्रदेश में खुशी और उल्लास का माहौल है। जोशी अब तक के सबसे युवा प्रदेशाध्यक्ष हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ जिलों में जनआक्रोश महाघेराव किया जा रहा है। बैठक के दौरान पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *