भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
16 वीं विधनसभा के लिए भी राजस्थान में 199 सीटों के लिए मतदान होंगे। करणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव स्थगित होंगे। हालांकि औपचारिक तौर पर एलान बाकी है। गौरतलब है कि 15 वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भी 199 सीटों के लिए मतदान हुए थे। साल 2018 में अलवर जिले के रामगढ़ से बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के बाद चुनाव आयोग ने मतदान रोक दिया था।
बताया जाता है कि जब से विधानसभा नए भवन में शिफ्ट हुई है, इसमें 200 विधायक नहीं जुट पा रहे। भाजपा सरकार के दौरान वास्तुदोष बताया गया था। हालांकि पूजा-पाठ भी करवाया गया लेकिन यह अनहोनी कायम है। लिहाजा, 199 का फेर समझ नहीं आ रहा।