भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ के पास जंडावाली स्थित रयान कॉलेज फॉर एजुकेशन को उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से बड़ा सम्मान हासिल हुआ है। इससे स्टाफ और विद्यार्थियों में उत्साह का आलम है। दरअसल, भारत स्काउट गाइड स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
रोवर यूनिट लीडर हेमपुष्प ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय के रोवर-रेंजर्स ने हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चलाए गए स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया। उत्तर पश्चिम रेलवे ने रोवर-रेंजर्स टीम को सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रोवर लीडर हेमपुष्प तथा टीम के महाविद्यालय आगमन पर संस्था निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित तथा उप-प्राचार्य अनिल शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. राजपुरोहित ने बताया कि भारत स्काउट गाइड द्वारा चलाए गए ’स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की टीम ने विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया।