ये है सीएम गहलोत के हनुमानगढ दौरे की वजह!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 सितंबर को हनुमानगढ़ आएंगे। हालांकि अधिकृत सूचना अभी बाकी है लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्रों के मुताबिक, सीएम का हनुमानगढ़ दौरा लगभग तय है। यही वजह है कि संकेत मिलने के बाद कलक्टर रुक्मणि रियार, एसपी सुधीर चौधरी व एडीएम कपिल यादव ने स्टेडियम का निरीक्षण किया।
दरअसल, मुख्यमंत्री गहलोत ने आचार संहिता लगने से पहले नौ दिवसीय ‘मिशन 2030’ यात्रा निकालने का निर्णय किया है। इसके तहत 27 सितंबर को राजधानी के बिड़ला सभागार में संवाद कार्यक्रम होगा। इसके बाद वे राज्य भर में 3160 किमी की यात्रा करेंगे। दो चरणों में चलने वाली यह यात्रा सात अक्टूबर को खत्म होगी। यात्रा के माध्यम से गहलोत 38 सीटों को कवर करेंगे। इसी के तहत गहलोत 29 सितंबर को हनुमानगढ़ आने वाले हैं। वे जिला मुख्यालय पर संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *