मास्क ही बनेगा इस बीमारी का सुरक्षा कवच

भटनेर पोस्ट ब्यूरो. नई दिल्ली.
देश में फैल रहे एच3एन2 एन्फ्लूएंजा से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। यह बात एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. गुलेरिया ने कहा कि यह कोरोना के जैसी ही फैलता है। इससे बचने के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें। बुजुर्गों और पहले से ही किसी बीमारी से परेशान लोगों को इससे ज्यादा परेशानी हो सकती है। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ एच3एन2 एन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की। बैठक में एक्सपर्ट्स ने कहा कि देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं, लेकिन फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *