भटनेर पोस्ट ब्यूरो. हनुमानगढ़.
भाजपा अब प्रत्येक मतदाताओं पर फोकस करेगी। बूथ स्तर पर बनी कमेटी के प्रतिनिधि मतदाताओं से निरंतर संपर्क साधेंगे। उनके सुख-दुःख में शरीक होंगे। उनके साथ प्रगाढ़ रिश्ता बनाएंगे। भाजपा की नीति-रीति की जानकारी देंगे। मोदी सरकार की नीतियों के बारे में उन्हें बताएंगे। मकसद एकमात्र कि मतदाताओं को किसी न किसी तरह आकर्षित किया जा सके। बीजेपी जिला कार्यालय में इन्हीं चर्चाओं के बीच विस्तारक की मौजूदगी में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का आगाज हुआ।
जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहाकि भोपाल में विस्तारकों की मीटिंग को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था। प्रधानमंत्री ने जनता से जुड़ाव को लेकर कई टिप्स दिए थे। हमें उन तरीकों का इस्तेमाल करना है ताकि पार्टी को लाभ मिल सके। जिलाध्यक्ष ने पंजाब से हनुमानगढ़ पहुंचे 18 विस्तारकों का स्वागत किया और कहाकि उनके मार्गदर्शन में बूथ इकाई बेहतर कार्य करेगी।
विस्तारक प्रमुख प्रमोद डेलू ने सबको मिलकर बूथ समिति, पन्ना प्रमुख व निर्माण बूथ की बैठक करने की बात कही। हनुमानगढ़ जिला विस्तारक प्रमुख गुरदीप सिंह ने कहा कि हम सभी विस्तारक कुछ ना कुछ सीख कर अवश्य जाएंगे। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का संगठन काफी मजबूत माना जाता है जिसका लाभ पंजाब को भी मिलेगा और पंजाब में भी भारतीय जनता पार्टी का संगठन मजबूती प्रदान करेगा। जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़ ने वीरों के बलिदान से जुड़ा एक गीत सुनाया। उन्होंने विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने की बात कही।
पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची ने कहाकि समय का दान और पार्टी संगठन के लिए किया गया कार्य दोनों अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सब पार्टी के निर्देशानुसार बूथ को मजबूत करने के लिए तन मन धन लगाकर जुटेंगे।
पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, पंचायत समिति रावतसर प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सियाग, जिला महामंत्री महावीर महला, जिला मीडिया प्रभारी मुरलीधर सोनी, जिला कार्यालय प्रभारी गुरविंदर मान, जिला कार्यालय मंत्री झमन पाइवल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशील जोशी, युवा मोर्चा जिला संयोजक बलराज मान, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष महंगा सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र पारीक, राजेंद्र चौधरी, युवा नेता अमित सहू, गोविंद खदरिया, मंडल अध्यक्ष हरि प्रकाश, दूनीराम, अंजनी गौड़, विनोद जाखड़, विनोद पलथनिया, बंटी योगी, चरण सहारण, सुशील गोदारा, मदन गोदारा, पवन श्रीवास्तव आदि ने भी शिरकत की।