भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ में घग्गर के नाली बेल्ट में पानी की आवक बढ़ने के साथ ही डेरा सच्चा सौदा के सेवादार भी मोर्चे पर डट गए हैं। सैकड़ों सेवादारों ने अमरपुरा थेहड़ी ग्राम पंचायत की मांग पर घग्घर नाली बेड के तटबंधों को मजबूत करने का कार्य शुरू कर दिया जो दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा। सेवादारों ने नगर परिषद को 2000 खाली कट्टे भी उपलब्ध करवाए हैं। अमरपुरा थेहड़ी गांव की साध-संगत ग्रामीणों के साथ मिलकर बीते कई दिनों से लंगर व तटबंधों को मजबूत करने की सेवा करने में जुटी हुई थी। 85 मेंबर सुमन कामरा, 15 मैम्बर श्याम लाल गर्ग, अशोक मदान, सुरेश मरेजा, गौरव छाबड़ा, गोपाल डोडा, संदीप, कुलदीप कौर, मीनाक्षी व नीलम आदि के नेतृत्व में सेवादार लगातार सेवा कार्य में जुटकर बांध को मजबूत कर रहे हैं।
ब्लॉक प्रेमी सेवक गिरधारी लाल ने बताया कि स्थानीय जिला प्रशासन से भी संपर्क बना हुआ है। अमरपुरा थेहड़ी गांव के सरपंच रोहित स्वामी व पंचों सहित मुख्य ग्रामीणों ने बांध को मजबूत करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सहायता मांगी। इसके बाद सेवादारों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए बांध पर मिट्टी डालकर उसे मजबूत करने का काम शुरू कर दिया। बांध पर डेरा सच्चा सौदा के लगभग 130 सेवादार सेवा कार्य पर जुटे हुए हैं।
सेवादार अरुण कामरा ने बताया कि बांध को मजबूत करने के साथ-साथ डेरा सच्चा सौदा की ओर से हर प्रकार का राहत कार्य चलाने की व्यवस्था भी की गई है। जिस प्रकार प्रशासन निर्देशित करेगा तुरंत सहायता पहुंचाई जाएगी। अभी तक नगर परिषद के आग्रह पर 2000 खाली कट्टे उन्हें उपलब्ध करवाए गए हैं।