बीजेपी में बगावत की आशंका, थाह लेने पहुंचे मोदी के दूत!

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क. 

राजस्थान विधानसभा चुनाव में पहली लिस्ट जारी कर ‘सिर मुंडाते ही ओले पड़े’ कहावत को झेलने वाली भाजपा अब फूंक-फूंक कर कदम रखने की रणनीति पर काम कर रही है। बीकानेर में आज यानी 19 अक्टूबर को हुई गुप्त बैठक इसी की परिणति थी। रणनीतिक तौर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अर्जुनराम मेघवाल, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर बीकानेर पहुंचे और उन्होंने हनुमानगढ जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, चूरू जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण, श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह मान, बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य और देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी को तलब किया। बीकानेर संभाग प्रभारी सीआर चौधरी व आरएसएस के प्रतिनिधि भी बैठक में शरीक हुए।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रियों जिलाध्यक्षों से जमीनी हकीकत को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने पूछा कि प्रत्येक सीट से कौन-कौन से नेता बगावत कर सकते हैं और उनका उपचार क्या है। बैठक का महत्व इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी चार्टर प्लेन से बीकानेर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, फीडबैक लेने के बाद जोशी दिल्ली रवाना हो गए। माना जा रहा है कि इस फीडबैक की रिपोर्ट पीएम मोदी और अमित शाह तक पहुंचाई जाएगी।

भाजपा नेता बताते हैं कि पहली सूची के बाद घमासान की स्थिति से आलाकमान सहमा सा है। अब दूसरी लिस्ट जारी करने के पहले हर मोर्चे पर रणनीति बनाई जा रही है कि किस बगावती नेता से किस तरह निपटना है। इसमें आरएसएस को मददगार के तौर पर रखा जा रहा है। चर्चा यह भी है कि आरएसएस ने हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर जिले की कुछ सीटों के लिए कुछ नाम भी सुझाए हैं जिन पर चर्चा चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *