भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रियों जिलाध्यक्षों से जमीनी हकीकत को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने पूछा कि प्रत्येक सीट से कौन-कौन से नेता बगावत कर सकते हैं और उनका उपचार क्या है। बैठक का महत्व इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी चार्टर प्लेन से बीकानेर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, फीडबैक लेने के बाद जोशी दिल्ली रवाना हो गए। माना जा रहा है कि इस फीडबैक की रिपोर्ट पीएम मोदी और अमित शाह तक पहुंचाई जाएगी।
भाजपा नेता बताते हैं कि पहली सूची के बाद घमासान की स्थिति से आलाकमान सहमा सा है। अब दूसरी लिस्ट जारी करने के पहले हर मोर्चे पर रणनीति बनाई जा रही है कि किस बगावती नेता से किस तरह निपटना है। इसमें आरएसएस को मददगार के तौर पर रखा जा रहा है। चर्चा यह भी है कि आरएसएस ने हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर जिले की कुछ सीटों के लिए कुछ नाम भी सुझाए हैं जिन पर चर्चा चल रही है।