बाप की संपत्ति बेचकर बेटा मकान बनाए तो क्या यह विकास कहलाएगा ? पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप का जनता से सवाल

भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क. 

पूर्व जल संसाधन मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ राम प्रताप ने टाउन के विभिन्न क्षेत्र में जनसंपर्क किया और अपने बेटे भाजपा प्रत्याशी अमित सहू के लिए वोट मांगा। डॉ राम प्रताप ने जवाहर नगर में कहा कि सुशासन का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है। भाजपा सरकार के दौरान प्रत्येक नागरिक के घर तक बिजली और पानी पहुंचाने का काम किया गया था और सड़कों का मजबूत तंत्र स्थापित किया था परंतु कांग्रेस द्वारा विकास के नाम पर केवल झूठे वादे किए गए जो आज दिन तक पूरे नहीं हुए।
नगरपरिषद सभापति और निर्दलीय प्रत्याशी गणेशराज बंसल पर परोक्ष हमला करते हुए डॉ. रामप्रताप कहते हैं, ‘हनुमानगढ़ नगर परिषद ने अपनी स्थाई आय की संपत्ति एकत्रित की थी, जिससे शहर में आने वाले 100 वर्षों तक विकास कार्य होने थे परंतु कांग्रेस के कार्यकाल में उस सारी स्थाई संपत्ति को बेचकर अपनी जेबे भरने का काम किया है। आप ही बताओ पिता की संपत्ति बेचकर अगर बेटा घर बनाता है तो क्या उसे विकास कहेंगे ? यही सब हनुमानगढ़ नगर परिषद में हुआ है। शहर की अरबो की संपत्ति को लाखों में बेचकर आम जनता को झूठे सपने दिखाए गए हैं लेकिन जनता समझ चुकी है।’ डॉ. रामप्रताप ने कहा कि अगर देश और शहर का विकास संभव है तो केवल भारतीय जनता पार्टी से ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *