बढ़ रहे मानसिक रोगी, शिविर में पहुंचे इतने मरीज

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
निष्काम फाउंडेशन संगरिया की ओर से संचालित सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य अभियान के तहत निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविरों का 172 वां मानसिक स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर का आयोजन आज स्वर्गीय चौधरी कृष्णचंद्र धारणियां की पुण्यस्मृति में उनकी धर्मपत्नी रामस्नेही धारणियां व सुपुत्रों मनोहरलाल धारणियां अध्यक्ष, श्री जंभेश्वर मंदिर समिति तथा सत्यपाल धारणियां, धारणियां सीमेंट एजेंसी संगरिया के वित्तीय सहयोग से साहूवाला धर्मशाला में किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए सत्यपाल धारणियां ने कहा कि आर्थिक सहयोग देने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कार्यकर्ताओं का निःस्वार्थभाव से सेवा करना ।

संयोजक महावीर गोस्वामी ने बताया कि शिविर सेठ श्री सीताराम साहूवाला धर्मशाला, नजदीक रेलवे स्टेशन संगरिया में सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें सिंगापुर में कार्यरत डॉक्टर धनेश कुमार गुप्ता एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉक्टर गिरीश चंद्र बनिया ने 96 मानसिक रोगियों की जांच कर परामर्श दिया।

शिविर में निष्काम सेवा समिति संगरिया के कार्यकर्ताओं रविंद्र पूनिया, विनोद खीचड़, विजय सिंह बावा, रोशनलाल सोनी, महावीर गोस्वामी,  मुकेश कुमार, कुलदीप सिंह,  सुभाष गिला, केवल कृष्ण अरोड़ा, राजेंद्र कुमार सहारण तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संगरिया की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के कार्यक्रम अधिकारी गौरव जी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने व्यवस्था संभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *