भटनेर पोस्ट चुनाव डेस्क.
सूरतगढ़ विधानसभा सीट पर भी बीजेपी के लिए बेचैनी भरी खबर है। पूर्व विधायक राजेंद्र भादू के समर्थकों ने रामप्रताप कासनिया को टिकट दिए जाने का विरोध किया है। नाराज समर्थक भादू आवास पर पहुंचे और पार्टी नेतृत्व के प्रति नाराजगी जताई। कार्यकर्ताओं से मुखातिब भादू ने कहाकि पिछले चुनाव में रामप्रताप कासनिया ने आखिरी चुनाव बताकर जनता से समर्थन मांगा था। हमने उस वक्त भी पार्टी के निर्णय को सर्वोपरि मानकर उन्हें सफलता दिलाई थी। भादू ने कहाकि मुझे टिकट नहीं दिया तो कोई बात नहीं, किसी नए चेहरे को ही मौका दे देते तो अच्छा रहता। इस मौके पर सुभाष भूकर, राजेंद्र स्वामी, सरपंच अर्जुनराम गोदारा, रवि व बृजलाल आदि ने अपनी बात रखी। भादू ने कहाकि छह नवंबर को आम बैठक बुलाई है, उसमें उचित निर्णय लिया जाएगा।