भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा सीट एससी वर्ग के लिए सुरक्षित है लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेता अब तक इस सीट पर अपने के लिए टिकट सुरक्षित नहीं मान रहे। पूर्व विधायक द्रोपदी मेघवाल के बगावती तेवर के साथ ही यह तय हो गया है कि उन्होंने खुद को टिकट की दौड़ से बाहर मान लिया है, लिहाजा निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। इसके साथ ही पीलीबंगा क्षेत्र से अब सिर्फ दो मजबूत दावेदार रह गए हैं। मौजूदा विधायक धर्मेंद्र मोची और भाजपा एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल। भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस सीट के लिए पार्टी एक और बड़े नाम पर गौर कर रही है और वे हैं सांसद निहालचंद मेघवाल। यह दीगर बात है कि निहालचंद पीलीबंगा से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं बताए जा रहे। ऐसे में बार-बार उनके नाम पर चर्चा बीजेपी के भीतर चल रहे द्वंद्व को परिलक्षित करती है। सूत्र का साफ कहना है कि पीलीबंगा में इन तीन नेताओं में से किसी एक का नाम फाइनल होना तय है। उधर, सूत्र का यह भी दावा है कि अगर निहालचंद रायसिंहनगर से चुनाव लड़ने के लिए राजी हो जाते हैं तो फिर विधायक धर्मेंद्र मोची और कैलाश मेघवाल में से एक की लाटरी खुल सकती है। काबिलेगौर है, कैलाश मेघवाल चुनाव लड़ने के लिए दस साल से इंतजार कर रहे हैं।