भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा पर बोलने से भले परहेज करते हों लेकिन राजस्थान में गुरुवार को वे खुलकर बोले। सीकर में उनका कार्यक्रम पूरी तरह चुनावी आगाज सा दिखा। कांग्रेस को कोसने में दक्ष पीएम मोदी ने ‘लाल डायरी’ का भी जिक्र किया। बोले-‘कांग्रेस की सरकार का मतलब है लूट की दुकान और झूठ का बाजार। लूट की दुकान का नया प्रोडक्ट है लाल डायरी। ये कांग्रेस का डब्बा गोल कर देगी।’ जी हां, यह भाषा देश के प्रधानमंत्री की ही है।
मोदी यहीं नहीं रूके। उन्होंने गहलोत सरकार पर विकास में अड़ंगा डालने का भी आरोप लगाया। मोदी बोले-राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से विकास में रोड़े अटकाने का ही काम चल रहा है। इन लोगों ने सरकार का हर दिन आपसी खींचतान, वर्चस्व की लड़ाई में बर्बाद किया है।
विपक्ष की एकता से पीएम के माथें पर सलवटें देखी गईं। लिहाजा, मोदी ने आक्रामकता दिखाते हुए ‘इंडिया’ पर सवाल उठाया। मोदी ने कहा-‘कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने नाम बदलने का पैंतरा चला। कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाए तो तुरंत कंपनी वाले नया बोर्ड लगाकर अपना काम शुरू कर देते हैं। कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की जमात ऐसे फ्रॉड कंपनियों की नकल कर रही है। यूपीए से नाम बदलकर इंडिया कर दिया। नाम इसलिए बदला ताकि ये कर्ज माफी के नाम पर किसानों से विश्वासघात छिपा सकें। आतंकवाद के आगे घुटने टेकने की बात छिपा सकें।
मणिपुर हिंसा व वहां के हालात से भले दुनिया में भारत की बेइज्जती हो रही हो लेकिन पीएम मोदी राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर फिक्रमंद नजर आए। बोले-‘राजस्थान में हमारे तीज-त्योहारों पर भी खतरा मंडरा रहा है। कब पत्थर चल जाए, कब कर्फ्यू लग जाए, कहा नहीं जा सकता। गैंगरेप कर बेखौफ आरोपी वीडियो वायरल कर देते हैं। छोटी बच्चियों से लेकर स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर तक यहां सुरक्षित नहीं हैं। कांग्रेस के नेता कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित महिलाओं पर ही झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं।’