देशभक्ति गीतों के तरानों के बीच बीपीएल-4 का आगाज

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

हनुमानगढ़ में भटनेर किंग्स क्लब के ऐतिहासिक आयोजन ‘बीपीएल-4’ का धमाकेदार आगाज देशभक्ति गीतों के तरानों के बीच हुआ। अमर शहीद चमकौर सिंह की अर्द्धांगिनी वीरांगना मनदीप कौर ने भटनेर प्रीमियर लीग का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने कहाकि युवाओं का देश है और भटनेर किंग्स क्लब खेल के माध्यम से समाजसेवा में उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने इस आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अहिंसा बोर्ड के जिला सह संयोजक तरुण विजय ने की। उन्होंने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब के सभी सदस्य एकजुटता के साथ बीपीएल में भाग लेते हैं और यह उनके लिए किसी उत्सव से कम नहीं। क्रिकेट के जरिए बहुत कुछ सीखा जा सकता है। उम्मीद है, सभी टीमों के खिलाड़ी सकारात्मक संदेश लेकर जाएंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडवोकेट बनवारीलाल पारीक, तीरंदाजी संघ के जिलाध्यक्ष तरुण बंसल, सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गोयल और बेबी हैप्पी बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी भी मौजूद थे। उन्होंने इसे बेहतरीन आयेाजन बताया और इसकी सफलता के लिए सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि पांच दिवसीय टूर्नामेंट का हम सबको इंतजार रहता है। इसी बहाने पांच दिन हम सब व्यावसायिक कार्यों से दूर होकर खेल उत्सव का आनंद लेते हैं। फिर साल भर के लिए ताजगी हासिल हो जाती है। उन्होंने कहाकि क्लब के सदस्यों की एकजुटता और समर्पण भाव से इस तरह के बेहतरीन आयोजन संभव हैं।
क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि मैच को लेकर सभी सदस्य उत्सुक रहते हैं। पांच दिन पता नहीं चलेगा, कैसे बीत जाएंगे। यही इस खेल उत्सव की खासियत है। उन्होंने सभी टीमों को खेल भावना से खेलने और इन्ज्वाय करने की बात कही।
इनके बीच हुए मुकाबले
पहले दिन रवि राइडर्स और करण ब्लास्टर्स के बीच मैच हुए जिसमें करण ब्लास्टर्स ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में आशीष वारियर्स ने रोहित सुपर स्टार को हराया। तीसरे मैच में गुरप्रीत किंग्स ने सतनाम मास्टर्स को पराजित किया तो चौथे मैच में तिवाडी टाइगर्स ने चोटिया चैलेंजर्स को हराया। प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि 12 टीमों, मसलन, आशीष वॉरियर्स के कप्तान शुभम कत्याल, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान डॉ. पुनीत जैन, करण ब्लास्टर्स के कप्तान आशीष सक्सैना, रवि नाईट राइडर्स के कप्तान साहिल खुगर, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान कपिल गोयल, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पंकज शेखावत, सतनाम मास्टर्स केे कप्तान मनप्रीत सिंह, सतविन्दर राईजिंग स्टार के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान विकास बहनोत, रोहित सुपर स्टार के कप्तान सोनू गजरा, विनोद चोटिया चैलेन्जर सुनील नंदा, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान गोपाल राम के बीच रोचक मुकाबले होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *