तरुण विजय बोले : कुश्ती में शारीरिक और बौद्धिक प्रदर्शन से विजेता बनना संभव

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

 महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से आयोजित इंटरकॉलेज टूर्नामेंट में बेबी हैप्पी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज की छात्रा गगनदीप कौर पुत्री जगसीर सिंह ने कुश्ती प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन किया है। कॉलेज पहुंचने पर छात्रा गगनदीप कौर का अभिनंदन किया गया। बेबी हैप्पी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, वाइस प्रिंसिपल डॉ. मनोज शर्मा, बीएड कॉलेज प्रिंसीपल संतोष चौधरी, डॉ शायर सिंह व खेल प्रभारी राज कुमार महला आदि ने गगनदीप कौर का स्वागत व अभिनंदन किया।

बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंध समिति डायरेक्टर तरुण विजय ने कहाकि कुश्ती हमारा प्राचीन खेल रहा है। इसे युद्ध की शैली के तौर पर भी मान्यता रही है। मल्ल युद्ध इसी का हिस्सा है। इसमें न सिर्फ शारीरिक बल्कि बौद्धिक स्तर का भी भरपूर प्रदर्शन करना होता है। हमें खुशी है कि हमारे कॉलेज की विद्यार्थी ने इसमें निणुपता हासिल की है और हम सबको गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।

बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंध समिति चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि खेल के क्षेत्र में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। ऐसे स्टूडेंट्स को उचित माहौल देने का प्रयास किया जाएगा। कुश्ती के बारे में उन्होंने कहाकि इसे खेल को ओलंपिक तक में शामिल किया जाता रहा है, इससे साबित होता है कि इस खेल का कितना महत्व है। उन्होंने गगनदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वाइस चेयरमैन रौनक विजय ने कहाकि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इंटरकॉलेज टूर्नामेंट में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे बाकी युवाओं को भी प्रेरणा मिली है।
प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहाकि शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन ही युवाओं के बहुमुखी प्रतिभावान होने का प्रमाण है। अलग-अलग खेलों में हमारे बच्चों ने अप्रत्याशित प्रदर्शन किया है। कई गोल्ड मैडल लेकर आए हैं। ऐसे बच्चों को समुचित प्रोत्साहन दिया जाता है।

उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने बतायाकि गगनदीप कौर ने 57 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया और विजेता रहीं। यह प्रतियोगिता एसजीएन खालसा कॉलेज श्रीगंगानगर में हुई। गगनदीप पहले भी प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन कर चुकी हैं। कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता रहीं गगनदीप कौर ने कहाकि कुश्ती में शुरू से रुचि रही है। खास बात है कि बीए प्रथम वर्ष की छात्रा गगनदीप खेल के अलावा पढ़ाई में भी अव्वल रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *