डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब सेन्ट्रल टीम की धमाकेदार एंट्री, जानिए…कैसे ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
रोटरी क्लब सेन्ट्रल की नवनिर्वाचित टीम ने डॉक्टर्स डे पर अपने कामकाज का आगाज किया। एसकेडी यूनिवर्सिटी में क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बेहतरीन कार्यक्रम हुआ। इसमें उत्कृष्ट सेवा के लिए चयनित डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के संस्थापक बाबूलाल जूनेजा ने की। रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु, सचिव अतुल गुम्बर व कोषाध्यक्ष केशव शर्मा ने पिछले 50 वर्षाे से हनुमानगढ़ में चिकित्सा क्षेत्र में सेवाएं दे रहे वरिष्ठ चिकित्सकों का अभिनंदन किया। क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु ने कहा कि रोगी परिजन से अधिक डॉक्टर पर विश्वास करता है। वैश्विक महामारी कोरोना में जान की परवाह न करते हुए चिकित्सकों ने जिस तरह से काम किया उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। मानवता की सेवा में जीवन समर्पित करने वाले हनुमानगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पारस जैन, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, डॉ. एम एस शेखावत, डॉ. आनंद जैन, डॉ. सुचित्रा जैन, डॉ. आरएस आसोपा, डॉ. आरसी वर्मा, डॉ. महेन्द्र वर्मा, डॉ. सुधीर डूडी, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. एमपी शर्मा, डॉ. भवानी ऐरन को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

एडवोकेट जेपी गर्ग ने कहा कि मानवता की सेवा करना रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य है जिसमें पिछले लम्बे समय से रोटरी क्लब पूरे विश्व में कार्य कर रहा है। भारत के पोलियो मुक्त करने में क्लब का अपना योगदान रहा है। वरिष्ठ सदस्य डॉ. कपूरीलाल गर्ग व डॉ. बीके चावला ने कहा कि डॉक्टर 365 दिन हम सब के लिए सेवा में तत्पर रहते हैं। लेकिन, आज डॉक्टर डे के दिन हम सब सभी डॉक्टरों का धन्यवाद करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। डॉक्टरों की सेवा भाव के हम सब कायल हैं।

रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु व सचिव अतुल गुम्बर ने समाज में डॉक्टरों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने डॉक्टर्स के सेवा भाव को मुक्तकंठ से सराहा। इस मौके पर अध्यक्ष आशु गर्ग, सचिव अतुल गुम्बर, कोषाध्यक्ष केशव शर्मा, डॉ. कपूरीलाल गर्ग, एडवोकेट जेपी गर्ग, बलजिन्द्र सिंह, हेमन्त गोयल, डॉ. बीके चावला, डॉ. विक्रम जैन, डॉ. नरेश सकलेचा, आशु गोयल, कमल जैन, हरपाल राय गर्ग व अन्य सदस्य मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *