सतीश गर्ग. भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
संगरिया सीट की यह तस्वीर बेहद खास है। राजस्थान की सियासत के हिसाब से भी इन दो चेहरों की अपनी खासियत है। दोनों अलग-अलग पार्टियों में रही हैं। लेकिन अब गुलाब दल से अलग ‘निर्दलीय’ हो चुकी हैं तो परम आरएलपी गठबंधन की प्रत्याशी हैं। पूर्व विधायक और कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता रहीं डॉ. परम नवदीप सिंह और भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रहीं गुलाब सींवर। दोनों ने अपनी-अपनी पार्टियों को अलविदा कह दिया और उतर चुकी हैं चुनावी मैदान में। दोनों का दर्द एक सा है, अपनी-अपनी पार्टियों को लेकर।
भले वे चुनाव में एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी हों लेकिन जब रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में दोनों का आमना-सामना हुआ तो दोनों ही आत्मीयता से मिलीं। डॉ. परम ने गुलाब सींवर को गले गलाया। दुलारा भी। परम का अंदाज देख गुलाब सींवर तो मुस्कुराईं ही, आस-पास के लोगों को भी हंसी आ गई। शायद, उनकी आंखों के सामने राजनीति का यह दूसरा रंग था। अलबत्ता, दोनों की मुलाकात की चर्चा तो होगी ही।
भले वे चुनाव में एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी हों लेकिन जब रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में दोनों का आमना-सामना हुआ तो दोनों ही आत्मीयता से मिलीं। डॉ. परम ने गुलाब सींवर को गले गलाया। दुलारा भी। परम का अंदाज देख गुलाब सींवर तो मुस्कुराईं ही, आस-पास के लोगों को भी हंसी आ गई। शायद, उनकी आंखों के सामने राजनीति का यह दूसरा रंग था। अलबत्ता, दोनों की मुलाकात की चर्चा तो होगी ही।