भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि भाजपा इस बार सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खिलाफ ‘पहलवान’ को उतारेगी। इतना ही नहीं, राठौड़ ने कहाकि हमारे पहलवान अभी मालिश करके तैयार हो रहे हैं। पत्रकारों से मुखातिब राठौड़ बोले-जब पार्टी उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी, उस दिन तेल देखना, उसकी धार देखना, समय देखना। समय के साथ-साथ इनको चुनौती देने वाले लोगों को देखना।
जब पत्रकारों ने दोनों प्रत्याशियों के नाम बताने को कहा तो राठौड़ ने इससे इनकार किया। साथ ही इशारा किया कि दोनों ही ‘धरतीपुत्र’ होंगे। अब खबरनवीसों को उन ‘पहलवानों’ की तलाश है और उन ‘धरतीपुत्रों’ की भी।
जब पत्रकारों ने दोनों प्रत्याशियों के नाम बताने को कहा तो राठौड़ ने इससे इनकार किया। साथ ही इशारा किया कि दोनों ही ‘धरतीपुत्र’ होंगे। अब खबरनवीसों को उन ‘पहलवानों’ की तलाश है और उन ‘धरतीपुत्रों’ की भी।