चुनावी ‘चक्रव्यूह’ में अभिमन्यु, समर्थन में पहुंचे पायलट, जानिए…क्या बोले ?

सतीश गर्ग. भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

अपने खास सिपहसालार अभिमन्यु पूनिया को टिकट दिलाने में कामयाब रहने के बाद उन्हें चुनावी चक्रव्यूह से निकालने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बुधवार को संगरिया पहुंचे और उन्होंने नई धान मंडी में अभिमन्यु के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सचिन के साथ पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिग भी अभिमन्यु के समर्थन में पहुंचे। पूर्व डिप्टी डिप्टी सीएम सचिन पायल का भाषण किसान और युवा आधारित मसलों पर केंद्रित था। साथ ही वे कांग्रेसजनों से आपसी मतभेद भुलाने की अपील करते नजर आए। 

सचिन बोले-‘भाजपा ने किसानों के खिलाफ तीन काले कानून बनाए। डेढ साल तक किसान दिल्ली में धरना देकर बैठे रहे। 800 से अधिक किसानों की जान चली गई, प्रधानमंत्री ने उफ तक नहीं कहा। आखिर में उन्हें काले कानून वापिस लेने पड़े। अब उस अत्याचार का हिसाब करने का वक्त है।’ 

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने मोदी सरकार की नीतियों की तीखी आलोचना की। बोले-‘मोदीजी के पास झूठ का पुलिंदा है। झांसा है, जुमला है। इसके अलावा और कुछ नहीं। नोट बंदी की। लाइन में लगकर सैकड़ों गरीबों की मौत हो गई। नोटबंदी सिर्फ मोदी की जिद थी। फिर बिना किसी तैयारी जीएसटी लेकर आ गए। छोटे व्यापारियों पर शामत आ गई। काला धन लाने का वादा किया, भाजपा मालामाल हो गई। रोजगार के लिए इनके पास कोई विजन नहीं। हर खाते में 15 लाख जमा करवाने का झांसा कोई भूल नहीं सकता। यह भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क का प्रमाण है। भाजपा ने कोई वादा पूरा नही किया।’ 

कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सचिन बोले-‘कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा। शहर में भी गरीब लोग रहते हैं। हमारी सरकार ने शहरी मनरेगा लागू कर रोजगार देने का काम किया। पेंशन की राशि में बढोत्तरी की। महंगाई से राहत देने के लिए कैम्प लगाए, राशन किट दे रहे हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से लोगों को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक सुकून मिल रहा है। जरूरतमंदों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, महिलाओं को रोडवेज बस में आधा किराया, 100 यूनिट फ्री बिजली, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम आदि ऐसी योजनाएं हैं जिनसे आम जनता का जीवन स्तर बदला हैं यही कांग्रेस की सोच है।’ 

इस मौके पर पीसीसी सदस्य विजेंद्र सिंह सिद्वू ,शिव बारूपाल, डबवाली विधायक अमित सिहाग, पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार जैन, प्रो ओम जांगू, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, हर्षवर्धन झींझा आदि ने अपनी बात रखी। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने सचिन पायलट का माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *