भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
राज्य में विधानसभा चुनाव की आहट तेज हो चुकी है। राजनीतिक दलों के अलावा अब चुनाव आयोग भी सक्रियता दिखाने लगा है। आयोग ने तीन साल या इससे अधिक समय तक एक ही सीट पर पदस्थापित अधिकारियों को अन्यत्र भेजने के आदेश दिए हैं। इस बीच, माना जा रहा है कि अक्टूबर की शुरुआत में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए जाएं। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम घोषित हो सकते हैं और नवंबर के आखिरी व दिसंबर के प्रथम सप्ताह में मतदान होने की संभावना है। इसके जस्ट बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। काबिलेगौर है कि मौजूदा विधानसभा 14 जनवरी 2024 को अपना कार्यकाल पूरा करेगी। इससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होना जरूरी है।