भटनेर पोस्ट न्यूज. नई दिल्ली.
गुजरात की न्यायपालिका अपने फैसलों के लिए चर्चा में है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के बाद गुजरात की एक स्थानीय अदालत ने कांग्रेस के एक विधायक पर पीएम मोदी की फोटो फाड़ने के जुर्म में 99 रुपए का जुर्माना लगाया है।
नवसारी की एक अदालत ने वंसदा सीट से कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर यह जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने कहा कि अगर पटेल 99 रुपए नहीं देंगे, तो उन्हें 7 दिन जेल भी जाना पड़ सकता है। गौरतलब है कि पटेल पर 12 मई 2017 में नवसारी कृषि यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान कुलपति के कमरे में घुसकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर फाड़ने का आरोप था।