किसान नेता बोले-पूर्वजों ने देश को आजाद कराया और बीजेपी तोड़ने में लगी है

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

अलवर के तिजारा में भाजपा प्रत्याशी योगी बालकनाथ के नामांकन सभा में भाजपा नेता संदीप दायमा के आपत्तिजनक भाषण पर सर्व समाज ने घोर आपत्ति दर्ज कराई है। हनुमानगढ़ में सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर दायमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधि सचिन कौशिक, रायसिंह बंसरीवाला और सुभाष गोदारा आदि ने कहाकि हमारे पूर्वजों ने भारत को अंग्रेजों से आजाद करवाया और विविधताओं में एकता को स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत की। हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई इस देश के चार स्तंभ हैं लेकिन भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए हमेशा धर्म की घिनौनी राजनीति करती रही है। केंद्र में बहुत से सत्ता में आने के बाद तो बीजेपी ने नैतिकता और मर्यादा को तार-तार करते हुए खुलेआम दंगाई राजनीति शुरू कर दी। भाजपा के बेलगाम नेता दूसरे धर्मों को लेकर अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं, इससे देश में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे से घबराने लगे हैं, सबके दिल में दूरियां पनप रही हैं, इससे देश में विस्फोटक स्थिति बन सकती है। इसलिए हमने धर्म के नाम पर राजनीति बंद करने के लिए चुनाव आयोग को भी लिखा है कि सब कुछ खुलेआम होने के बावजूद चुनाव आयोग ने आंखें क्यों बंद कर रखी है। संदीप दायमा जैसे लोगों को राजनीतिक दल बर्खास्त करे ताकि समाज में भाईचारा बहाल रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *