भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
विधायक गणेशराज बंसल के नरपरिषद सभापति पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद नए सभापति को लेकर चर्चाएं परवान पर हैं। विधायक गणेशराज बंसल अपने गुट के किसी पार्षद को सभापति मनोनीत करवाना चाहेंगे तो दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे अमित सहू भाजपा सरकार सरकार बनने पर पार्टी के किसी पार्षद को इस पद पर देखना चाहेंगे। ऐसे में नगरपरिषद की राजनीति में ‘सस्पेंस’ की स्थिति है।
इस बीच चर्चा है कि उप सभापति अनिल खीचड़ सोमवार को सभापति का चार्ज लेंगे। लेकिन उन्होंने कहाकि ऐसा कुछ नहीं है। नियमानुसार जो भी होगा, उसे फॉलो करेंगे।
खास बात है, विधायक बनने के बाद गणेशराज बंसल ने 14 दिसंबर को ही नगरपरिषद सभापति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। हालांकि बाद में भाजपा नेता अमित सहू भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस वक्त राजधानी में मंत्रिमंडल गठन को लेकर सरगर्मी तेज है, ऐसे में राजनीतिक तौर पर बड़ा बदलाव होगा, इसके आसार कम दिखाई दे रहे हैं। बावजूद इसके नगरपरिषद में राजनीतिक सरगर्मी बनी हुई है। सूत्रों की मानें तो सोमवार को एक बारगी नगरपरिषद को अस्थाई तौर पर सभापति मिल सकता है।