भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ के गांव किकरांवाली के ग्रामीणों ने घग्घर नदी में बढ़ते जलस्तर के चलते पैदा हुए बाढ़ के खतरे को ध्यान में रखते हुए अनूठी पहल की है। ग्रामीणों की ओर से घग्घर बहाव क्षेत्र के आसपास के गांवों-शहरों से सुरक्षित जगहों पर भिजवाए गए पालतू पशुओं के लिए पशु चारे की किट तैयार कर घग्घर बहाव क्षेत्र के गांवों में भिजवाई जा रही है।
पत्रकार शक्ति सिंह के मुताबिक, यह कार्य पीर साहब अयूब खान के नेतृत्व में गांव किकरांवाली के सरपंच मुस्तफा, मुस्ताक बग्गा, सदेन तंवर, अल्लाबक्श, मोहम्मद अली, अशरफ खान, याकूब, अयूब, रफीक भाटी, अवतार, भीम के सहयोग से किया जा रहा है ताकि कोई पशु आपदा की इस स्थिति में भूखा न रहे। पशुचारे की व्यवस्था गांव किकरांवाली के ग्रामीणों की ओर से जन सहयोग से की जा रही है। दरअसल, किकराली के ग्रामीणों की इस अनूठी पहल की हर कोई मुक्तकंठ से सराहना कर रहा है।