कांग्रेस-बीजेपी से जाट समाज की ये हैं उम्मीदें

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

सत्ता में भागीदारी बढ़ाने के लिए राजस्थान जाट महासभा की टीम अपनी रणनीति में जुट गई है। हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित जाट भवन में जिलाध्यक्ष रामजस बुरडक की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में की 11 सीटों पर जाट समाज के नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया गया। जिलाध्यक्ष रामजस बुरडक ने कहा कि श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस-बीजेपी जाट समाज की उपेक्षा कर रही है। कांग्रेस ने अब तक घोषित सूची में केवल एक सीट तथा भाजपा नेमात्र दो सीट जाट समाज को देने का एलान किया है। हम दोनों पार्टियों से अधिकाधिक टिकट की उम्मीद कर रहे हैं। जबकि भाजपा हनुमानगढ़ विधानसभा की सीट पर प्रत्याशी का चयन नहीं कर पा रही है। हम चाहते हैं यहां भी किसी जाट प्रतिनिधि को मौका मिले। बैठक में जाट महासभा के उपाध्यक्ष सुनील चाहर, इन्द्रपाल रिणवां, पवन तरड़, सत्यनारायण जाखड़, अनिल थोरी, सुनील डूडी सुरेन्द्र जाखड, दलीप सिहाग, संजीव कस्वां, मदन सिंवर, सुभाष सिहाग आदि मौजूद थे। बताया गया कि जाट महासभा की बैठक 28 अक्टूबर को जयपुर में बुलाई गई है, इसमें चर्चा कर उचित निर्णय लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *