भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
राजस्थान में 19 नए जिले बनने के साथ ही राजनीतिक समीकरण भी बदलेंगे, इसकी पूरी संभावना है। बीकानेर संभाग से चूरू जिला छिटक कर सीकर संभाग में चला गया। हां, नवगठित जिला अनूपगढ़ ने चूरू का स्थान ले लिया है। इस तरह बीकानेर संभाग में आंकड़ों के हिसाब से चार जिले यथावत हैं। विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो संभाग में अब 18 सीटें हैं। इसके तहत बीकानेर जिले में सात, हनुमानगढ़ जिले में पांच, श्रीगंगानगर जिले में चार और अनूपगढ़ जिले में महज दो सीटें हैं। दिलचस्प बात है कि अनूपगढ जिले की दोनों सीटें यानी अनूपगढ व रायसिंहनगर एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं जबकि श्रीगंगानगर ऐसा जिला है जहां पर एक भी सीट आरक्षित नहीं। श्रीगंगानगर, सादुलशहर, करणपुर और सूरतगढ़ सीट सामान्य है। वहीं हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा और बीकानेर जिले की खाजूवाला सीट रिजर्व है।