श्री खुशालदास विश्वविद्यालय कैंपस हनुमानगढ़ में गणित विभाग की ओर से आयोजित कम्प्यूटेशनल मैथेमेटिक्स, साइंस, इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट इनोवेशन विषयक दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस की शुरुआत हुई। उद्घाटन सत्र में यूपी राजश्री टंडन ओपन यूनिवर्सिटी प्रयागराज के सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन के डायरेक्टर प्रो. ऐ.के. मलिक, ओम स्टेरटिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी, हिसार के डीन प्रो. महेन्द्र सिंह, डॉ. अर्चना शुक्ला, गुरु गोबिंद सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा एवं उपाध्यक्ष कृष्णा यादव, एसकेडी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा एवं वाइस चेयरपर्सन वरुण यादव, वाइस चांसलर डॉ. वैभव श्रीवास्तव तथा रजिस्ट्रार डॉ. सीएम राजौरिया ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
कांफ्रेंस में प्रो. ऐके मलिक ने डवलपमेंट ऑफ एन इनवेन्टरी सिस्टम को भावी पीढ़ी के विकास और उत्थान के लिए आवश्यक बताया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि नेशनल कांफ्रेंस निश्चित तौर पर गणित के विद्यार्थियों के लिए नये आयाम स्थापित करेगी। कांफ्रेंस में देश-विदेश से शोधकर्ताओं ने शोध-पत्र प्रस्तुत कर इन्वेंटरी सिस्टम पर अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व कांफ्रेंस कन्वीनर डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने कांफ्रेंस के बारे में जानकारी दी।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी और गुजराती संस्कृति से सम्बंधित रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर डीन एग्रीकल्चर डॉ. आरए मीणा, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल निदेशक डॉ. शशि मोरोलिया, डॉ. स्वाति ओझा, डॉ. विक्रम औलख, डॉ. पवन कुमार, डॉ. राजेन्द्र निकुंभ, डॉ. मोहित कुमार, मुकेश कुमार, मनवीर कौर, डॉ. अर्पणा अरोड़ा, ब्रज प्रकाश भादु, राजकौर, कुलवन्त सिंह, सीमा अरोड़ा, मदनलाल शर्मा व विश्वविद्यालय के शोद्यार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन डॉ. अर्चना तंवर ने किया।