मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने चिरंजीवी योजना में अब 25 लाख रुपए तक का इलाज करवाने का प्रावधान किया है। 30 मार्च को राजस्थान दिवस पर हम 25 लाख की चिरंजीवी योजना लॉन्च कर रहे हैं। कार्यक्रम में चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सभी 1 करोड़ 32 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देंगे। तीन साल तक फ्री इंटरनेट सुविधा के साथ स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इंटरनेशनल मार्केट में चिप की कमी के कारण मोबाइल महंगे हो गए और सप्लाई भी कम है। इसलिए हमने तय किया है कि अब पहले फेज में राखी यानी अगस्त से हम 40 लाख को मोबाइल देंगे। राखी से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं, विधवाओं और एकल महिलाओं को दिए जाएंगे। इसके बाद बाकी महिलाओं को भी देंगे।